शादी की तस्वीरों से एक्टर मोहित रैना ने दिया सबको सरप्राइज, सेलेब्स कर रहे कमेंट्स
नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2022 11:57:10 pm
नए साल के खास मौके पर जहां एक तरफ लोग नए साल के जश्न में बिजी थे तो वहीं दूसरी तरफ मोहित रैना शादी के बंधन में बंध रहे थे। नववर्ष के खास मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।


MOHIT RAINA WEDS ADITI
देवों के देव महादेव से चर्चा में आने वाले मशहूर अभिनेता मोहित रैना ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। मोहित रैना ने टीवी जगत में अपना बड़ा नाम कमाया है। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुुड तक का सफर मोहित रैना तय कर चुके हैं। कई फेमस टीवी शोज करने के बाद मोहित रैना बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में भी नजर आए थे। आखिरी बात मोहित रैना को फिल्म शिद्दत में डायना पेंटी के अपोजिट बड़े पर्दे पर देखा गया था।