11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित नहीं’, Kaali Controversy के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai को सता रहा खौफ

इन दिनों डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की फिल्म 'काली' बेहद ज्यादा विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के आपत्तिजनक पोस्टर से कई हिंदू संगठन फिल्म को लेकर भड़क गए हैं. ऐसे में अब डायरेक्टर का कहना है कि 'वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं'.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jul 08, 2022

Kaali Controversy के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai को सता रहा खौफ

Kaali Controversy के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai को सता रहा खौफ

इन दिनों सोशल मीडिया फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali Controversy) को लेकर खूब विवाद छिड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें मां काली सिगरेट पीते दिख रही थीं, जिसके बाद से लीना की और फिल्म से लेकर उसके पोस्टर की खूब आलोचना हो रही है. हिंदू धर्म की देवी काली मां को एक महान देवी के रुप में देखा जाता है ऐसे में उनकी इस तरह की आपत्तिजनक पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मच गया है. इसी बीच हिंदू संगठन भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

वहीं अब काफी समय से चल रहे इस विवाद के बीच फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने कहा है कि 'वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं'. लीना ने हाल में एक ट्वीट अपना डर जाहिर किया है, जिसमें वो लखती हैं कि 'ऐसा लगता है कि पूरा देश मुझे सेंसर करना चाहता है'. लीना ने ट्वीट कर लिखा 'ऐसा लगता है कि पूरा देश, जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है मुझे सेंसर करना चाहता है'. मणिमेकलाई ने आगे लिखा की 'मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करताट'. इसके अलावा भी लीना ने कई ट्वीट्स किए हैं.

यह भी पढ़ें: 'दादी मां को जन्मदिन की बधाई', Alia Bhatt ने पोस्ट शेयर कर Neetu Kapoor को ऐसे किया 'बर्थडे विश'


एक और ट्वीट में लीना कहती हैं कि 'ये ट्रोल मेरी कला स्वतंत्रता के पीछे हैं. अगर मैं राइटविंग भीड़ माफिया के लोगों से डर कर अपनी आजादी को छोड़ दूं तो इस तरह सबकी आजादी पर सवाल खड़ा होगा'. उन्होंने आगे लिखा कि 'मैं अपनी आजादी अपने पास रखूंगी, फिर चाहे जो हो'. इसके पहले भी लीना ने एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी, जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले कलाकार भी सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी इस फोटो पर काफी लोग ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही लीना के इस ट्वीट पर कई राजनेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है.


राजनेताओं का कहना है कि 'ये जानबूझकर उकसाने वाला मामला है'. साथ ही यूजर्स ने भी कमेंट्स कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. लोगों ने कमेंट्स कर लिखा 'बार-बार हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करें'. हालांकि कई विवादों को तेजी से गरमाते देख डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने लीना ने अपने अपने कई पोस्ट को डिलीट भी कर दिया. बता दें कि लीना मणिमेकलई सामाजिक बुराइयों पर एक फिल्म लेकर आने वाली हैं, जिसका नाम उन्होंने 'काली' रखा है, जिसका उन्होंने एक आपत्तिजनक पोस्टर भी साझा किया था, जिसके बाद से ये मुद्दा काफी गरमा गया है.

यह भी पढ़ें: गोद में उठाने से लेकर डायपर चेंज करने तक, Ranbir Kapoor ने Anupamaa फेम Rupali Ganguly से सीखे बच्चे संभालने के सारे गुण