'मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित नहीं', Kaali Controversy के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai को सता रहा खौफ
Published: Jul 08, 2022 12:58:10 pm
इन दिनों डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की फिल्म 'काली' बेहद ज्यादा विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के आपत्तिजनक पोस्टर से कई हिंदू संगठन फिल्म को लेकर भड़क गए हैं. ऐसे में अब डायरेक्टर का कहना है कि 'वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं'.


Kaali Controversy के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai को सता रहा खौफ
इन दिनों सोशल मीडिया फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali Controversy) को लेकर खूब विवाद छिड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें मां काली सिगरेट पीते दिख रही थीं, जिसके बाद से लीना की और फिल्म से लेकर उसके पोस्टर की खूब आलोचना हो रही है. हिंदू धर्म की देवी काली मां को एक महान देवी के रुप में देखा जाता है ऐसे में उनकी इस तरह की आपत्तिजनक पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मच गया है. इसी बीच हिंदू संगठन भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं.