‘पठान’ के बाद फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का हुआ विरोध, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए काले झंडे, बुलानी पड़ी पुलिस
फिल्मों को लेकर विरोध अब आम बात हो गई है। फिल्म का ट्रेलर या टीजर आया नहीं कि विरोध शुरू हो जाता है। हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्में इसकी भेंट भी चढ़ीं और अब एक और फिल्म विरोधियों के निशाने पर आ गई है। फिल्म का नाम है 'गांधी गोडसे एक युद्ध'। हाल ही में फिल्‍म से जुड़ी एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रखी गई थी जहां जमकर हल्ला कटा। प्रदर्शनकारियों ने अचानक धावा बोल दिया। इन्होंने नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए।