1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषि और इरफान के बाद बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, अब इस बड़ी हस्ती का हुआ निधन

इंडस्ट्री की एक और बड़ी हस्ती इस दुनिया के अलविदा कह गई।

2 min read
Google source verification
ऋषि और इरफान

ऋषि और इरफान

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह वक्त खराब चल रहा है। पिछले दो दिनों में इंडस्ट्री ने दो दिग्गज कलाकारों को खो दिया। इसी सप्ताह बुधवार को इरफान के इंतकाल की खबर ने सबको चौंका दिया था। इसके बाद अगले ही दिन दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर आई तो पूरी इंडस्ट्री हिल गई। अब शुक्रवार की सुबह भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बुरी खबर आई। इंडस्ट्री की एक और बड़ी हस्ती इस दुनिया के अलविदा कह गई।

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ के निधन की खबर आई है। 60 साल के कुलमीत का निधन दिल का दौर पड़ने से हुआ। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कुलमीत मक्कर 2010 में फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर गिल्ड के सीईओ बने थे। इससे पहले वह श्रेया एंटरटेनमेंट के प्रेसिडेंट और सीईओ रह चुके हैं।


करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा- कुलमीत, प्रोड्यूसर्स ऑफ गिल्ड ऑफ इंडिया के लिए आप एक स्तम्भ की तरह थे। इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बिना थके काम करते रहे। आप बहुत जल्दी चले गए। आप हमेशा याद आओगे। मेरे दोस्त, ईश्वर आपको शांति दे।

वहीं, हंसल मेहता ने लिखा-अब कुलमीत। ईश्वर आपको शांति दे, मेरे दोस्त। निर्माता-निर्देशक रोहन सिप्पी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- बेहद दुखद और बुरी खबर। फिल्म इंडस्ट्री ने एक और अपूर्णीय कद्दावर को खो दिया है।

विद्या बालन ने बिना किसी शोर-शराबे के अपना काम करते रहने के लिए मक्कड़ को सराहते हुए श्रद्धांजलि दी। इंडिया टेलीविज़न वेबसाइट के अनुसार, कोविड 19 लॉकडाउन की वजह से कुलमीत धर्मशाला में थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। मक्कड़ ने मनोरंजन उद्योग जगत में 30 साल से अधिक गुज़ारे हैं।