
after sara bedroom video suhana photo viral
सोशल साइट्स पर आजकल किसी सेलीबे्रटी से ज्यादा उनके बच्चों की फोटो वायरल हो रही है। खान से लेकर कपूर परिवार के स्टार किड आए दिन अपनी किसी ना किसी फोटो या फिर वीडियों के कारण मीडिया में छाए रहते हैं। कुछ दिनों पहले सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की एक ऐसी ही वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गई थी। जिसमें वो कुछ दोस्तों के साथ बेडरुम में थी और चिल्ला-चिल्ला कर गाना गा रहीं थी। गाने के बोल थे - अब तुम ही हो अब तुम ही हो जिन्दगी अब तुम ही हो।
सारा के बाद शाहरुख खान की बेटी सुहाना की भी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो किचन में नूडल्स बना रही हैं। इस फोटो को देखकर ऐसा झलकता है कि सुहाना देर रात कुकिंग कर रही हैं। बता दें कि इन दिनों सुहाना कि छुटि्टयां चल रही हैं। तस्वीर में सुहाना काफी खुश नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले शाहरुख खान ने एक पोस्ट किया था कि छुटि्टयों के बाद सुहाना और आर्यन के स्कूल और कॉलेज खुलने का मुझे काफी बुरा लगता है।
शाहरुख खान आजकल अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं। फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होना है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी है। फिल्म का हाल ही में अभी टीजर और पोस्टर लांच हुआ है जिसे लोगों ने काफी पंसद भी किया है।
#Suhanakhan #cooking #shahrukhkhan #gaurikhan #photo #aryankhan
A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanuniverse) on
Updated on:
12 Jan 2018 03:04 pm
Published on:
12 Jan 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
