
saree twitter and beard twitter
सोशल मीडिया पर आए दिन नए ट्रेंड आते हैं। हाल के दिनों में जहां BottleCap Challenge, SareeTwitter, FaceApp जैसे ट्रेंड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं अब एक और ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ारहा है। यह ट्रेंड है #beardtwitter ( दाढ़ी ) । इसके तहत लोग अपनी बीयर्ड वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
इस चैलेंज का हिस्सा बनने वालें स्टार्स में अब तक श्रेयस तलपड़े, करणवीर बोहर जैसे सितारें शामिल हैं। ना सिर्फ सितारें बल्कि आम लोग भी इस चैलेंज का तेजी से हिस्सा बन रहे हैं। वह वर्तमान की नहीं बल्कि अपनी सालों पुरानी तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं।
बता दें, ट्टीटर पर हाल के दिनों में महिलाएं अपनी साड़ी वाली तस्वीर शेयर कर रही हैं। इस चैलेंज में बॉलीवुड की भी कई अदाकाराएं शामिल हो गईं। इन एक्ट्रेसेस में सोनम कपूर, शबाना आजमी, यामी गौतम,रेणुका शहाणे और टिस्का चोपड़ा जैसे सितारें शामिल हैं।
Published on:
18 Jul 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
