
shah rukh khan film pathaan
पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई के बाद पठान का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन भी शानदार रहा। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान का कमबैक बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ है। आलम ये है कि रिलीज के 12 दिन में ही 'पठान' ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि खुद को क्रिटिक कहने वाले केआरके ने इसके पीछे कुछ और ही लॉजिक लगाया है।
उन्होंने फिल्म की सफतला की आड़ में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर निसाना साधा है। केआरके ने शो को पनौती बता दिया है। फिल्म पठान और द कश्मीर फाइल्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कपिल के शो के बारे में कुछ बातें कही हैं।
केआरके ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट लिखा है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि - 'पठान का कपिल शो में प्रमोशन नहीं हुआ और फिल्म सुपरहिट रही। इसी तरह फिल्म द कश्मीर फाइल्स का भी कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन नहीं हुआ था और यह भी सूपरहिट रही थी। ऐसे में यह सबूत है कि कपिल शर्मा का शो फिल्मों के लिए एक बहुत ही बड़ी पनौती है। मुझे उम्मीद है कि बाकी लोग भी पनौती शो में अपनी फिल्मों को प्रमोट नहीं करेंगे।'
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा बरकरार
केआरके के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'अच्छा अब बेचारे को नया टारगेट मिल गया एसआरके को फ्लॉप नहीं करा पाए तो अब कपिल शर्मा की बारी।'
एक ने लिखा कि - 'फिल्म आरआरआर भी कपिल शर्मा के शो में प्रमोट हुई थी, इसके अलावा भूल भुलैया 2 भी कपिल के शो में प्रमोट हुई थी।'
अन्य ने लिखा कि - 'अंकल सबसे बड़े पनौती तो आप हो जब भी मुंह खोलते हो गंदा ही बोलते हो।'
एक ने लिखा कि - 'दंगल , एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, चैन्नई एक्सप्रेस यह फिल्में क्यों फ्लॉप नहीं हुई फिर। यह सारी फिल्में कपिल शर्मा के शो में गए थे प्रमोशन करने के लिए । क्या अंधभक्ति है।'
पठान' की करें तो 25 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे।
हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब जब 4 साल बाद जब किंग खान पठान बनकर उतरे हैं तो बॉक्स ऑफिस पर झंड़े गाड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज
Published on:
06 Feb 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
