23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Tera Ghata’ के बाद गजेंद्र वर्मा के नए गाने ‘Yaad Karke’ ने मचाई धूम, 24 घंटे में 2 मिलियन पार

'याद करके' गाने की कहानी एक रोमांटिक कपल की है जो किसी कारणों से वो दोनों ....

2 min read
Google source verification
New Break Up Song Yaad Karke

New Break Up Song Yaad Karke

सिंगर, राइटर और कंपोजर गजेंद्र वर्मा (Gajendra Verma) का गाना 'तेरा घाटा' (Tera Ghata) बहुत पॉपुरल हुआ था। पिछले साल रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचाई थी। गजेंद्र वर्मा अपने नए गाने को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। 'तेरा घाटा' के बाद गजेंद्र वर्मा नया गाना लेकर आए है जिसका नाम है 'याद करके' (Yaad Karke)। यह एक ब्रेेकअप सॉन्ग है जो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं।

'याद करके' (Yaad Karke) गाने की कहानी एक रोमांटिक कपल की है जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते है। लेकिन किसी कारणों से वो दोनों एक-दूसरे से अलग हो जाते है। इस गाने को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। 18 जुलाई को रिलीज किए गए इस गाने को अब मात्र 24 घंटे में ही 22,22,661 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को अमन प्रजापत ने डारेक्टर किया है।

फिल्म 'टेबल 21' के लिए 'मेरा मन' लिखने वाले गजेंद्र वर्मा का पहला एलबम 'Emptiness' का गाना 'तूने मेरे जाना' बहुत हिट हुआ था। इस गाने को आज लोग सुनना पसंद करते हैं। साल 2014 में इनका गाना 'साजना रे' भी खूब सुना और देखा गया। पिछले साल रिलीज हुआ तेरा घाटा भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है। अब इनका गाना 'याद करके' हर तरफ छाया हुआ है।