
Malaika Arora Post
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन इसकी चपेट में आने वाले संक्रमित लोगों की संख्या लाख के बराबर पहुंच रही है। ऐसे में अब कोरोना की चपेट में फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने बताया था कि उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। जिसके बाद से ही दोनों ने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है। मलाइका अरोड़ा ने अब एक और पोस्ट शेयर किया है। जिसमें कोरोना से संक्रमित होने के कारण बच्चों से न मिल पाने का दर्द उन्होंने बयां किया है।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में मलाइका के बेटे अरहान खान और उनका डॉगी नजर आ रहा है। जो उन्हें बालकनी से देख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने बताया कि हम एक-दूसरे से कुछ इस तरह मिल लेते हैं। मलाइका अरोड़ा लिखती हैं- 'प्यार किसी सीमा को नहीं जानता है। सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ क्वारंटीन के साथ हम एक-दूसरे का हाल लेने के लिए, बात करने के लिए रास्ता ढूंढ लेते हैं। मेरा दिल टूट जाता है कि मैं अपने बच्चों को कुछ और दिन के लिए गले नहीं लगा सकती हूं लेकिन इनके चेहरों को देखकर मुझे काफी हिम्मत मिलती है। तो कुछ इस तरह मलाइका ने अपना दर्द बयां किया है।'
View this post on InstagramA post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
इससे पहले मलाइका ने एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया था। मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है- 'कोई वैक्सीन बना दो भाई, नहीं तो जवानी निकल जाएगी।' उनका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
बता दें कि मलाइका के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर भी कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने मलाइका से पहले सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। अर्जुन कपूर ने लिखा था, 'ये मेरी ड्यूटी है कि मैं आपको जानकारी दूं कि मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव निकला है। मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। डॉक्टर्स और अधिकारियों की सलाह पर मैंने खुद को घर पर क्वांरटीन कर लिया है। आप लोगों के सपोर्ट के लिए मैं आपको एंडवास में ही थैंक्यू कह रहा हूं। मैं आप सभी को अपने स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर अपडेट देता रहूंगा। यह समय काफी मुश्किलों भरा है। मुझे भरोसा है कि इंसानियत इस वायरस पर जीतेगी।'
Published on:
14 Sept 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
