
kareena kapoor
लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाली करीना कपूर खान को आखिरी बार फिल्म 'उड़ता पंजाब' में देखा गया था। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसके बाद करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्मों से कुछ दिन के लिए किनारा कर लिया। सैफ और करीना ने अपने पहले बच्चे तैमूर का स्वागत किया और अब तैमूर के जन्म के एक साल के बाद करीना फिर से अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
तैमूर को जन्म देने के बाद करीना ने अपनी अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए शूटिंग शुरु कर दी। इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे है। फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर , स्वरा भास्कर, सुमित व्यास और शिखा तलसानिया भी मुख्य भूमिका में है।
करीना की इस फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही समय बचा हुआ है और ऐसे में उनके फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर करीना इस फिल्म के बाद किस फिल्म में दिखेगी? अगर आप करीना के फैन है तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए है। एक अखबार की माने तो करीना ने अपने लिए चार स्क्रिप्ट का चयन किया है लेकिन अभी यह फैसला करना बाकी है कि इनमें से सबसे पहले वह किस पर काम करेंगी।
करीना के एक करीबी ने इस अखबार को बताया है कि, चारों स्क्रिप्ट्स में से उन्हें सबसे ज्यादा हिट मराठी फिल्म 'आपला मानुष' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर करेंगे। जो दूसरी फिल्म उन्हें पसंद आई है वह महिला प्रधान फिल्म है। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म के जरिए एक खास संदेश दिया जाएगा।
बता दें कि करीना अपनी फिल्म की घोषणा 'वीरे दी वेडिंग' के रिलीज होने के बाद करेंगी ताकि वह अपने लाडले बेटे तैमूर को समय दे सकें। बता दें कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' इस साल 1 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Updated on:
19 Mar 2018 01:05 am
Published on:
18 Mar 2018 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
