
Covid-19 positive Aishwarya Rai Bachchan
नई दिल्ली। ब़ॉलीवुड की मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या रॉय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) को बेटी आराध्या के साथ मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan COVID-19 Positive) को लगातार बुखार के साथ ही सांस लेने में भी काफी तकलीफ होने लगी थी। डॉक्टर्स को उनमें कोरोना के कुछ लक्षण नजर आए। जिसके बाद उन्हें(Aishwarya Rai Bachchan, daughter Aaradhya admitted to the Nanavati hospital) भी नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस समय जया बच्चन को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार(bachchan family covid 19 positive) कोरोना से संक्रमित है, और अस्पताल में भर्ती है।
जुलाई में पहले भी बीमार हुई थीं ऐश्वर्या
जानकारी के मुताबिक साल 2015 में भी ऐश्वर्या(Aishwarya is very sick for 'Jazbaa') काफी बीमारी हुई थी। और इस बीमारी के समय उन्होंने अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग भी पूरी की थी। उस वक्त आराध्या भी काफी छोटी थीं।
काम की हुई थी तारीफ
ऐश्वर्या (Covid-19 positi Aishwarya Rai Rai Bachchan)की लगन और इमानदारी को देखकर प्रोडक्शन हाउस भी हैरान हो गया था और उनके काम की तारीफ करते हुए कहा था कि इतनी तकलीफ के बाद भी वो बुखार में लगातार फिल्म की शूटिंग करती रहीं। जब तक फिल्म पूरी नही हो गई तब तक उन्होंने न ही ब्रेक लिया और न ही किसी तरह की छुट्टी मांगी। ऐश्वर्या का मानना था कि वो नही चाहती कि उनकी वजह से फिल्म को थोड़ा सा नुकसान हो।
'एक्शन रिप्ले' के वक्त भी हुईं बीमार
साल 2010 में बनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म एक्शन रिप्ले की शूटिंग के दौरान भी ऐश्वर्या बीमार हो गई थीं। उस वक्त उन्हें तेज बुखार के साथ गले में संक्रमण हो गया था। लेकिन तभी भी वो अपने काम को इमानदारी के साथ करती रहीं।
Updated on:
18 Jul 2020 11:20 am
Published on:
18 Jul 2020 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
