
Aishwarya Bachchan and daughter Aaradhya Bachchan Infected By Coronavirus
नई दिल्ली। बच्चन परिवार को लेकर अब एक ओर बड़ी खबर ( Latest update from Bachchan family ) सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन ( Aaradhya bachchan ) को भी कोरोनावायरस ( Aishwaraya and Aaradhya Covid-19 positive ) हो गया है। जी हां, मां और बेटी की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कुछ समय पहले ही बेटी आराध्या का भी स्वैब टेस्ट ( Aaradhya bachchan swab test ) कराया गया था। जिसके बाद सामने आई रिपोर्ट में वह भी पॉजिटिव पाईं गई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों को ही नानावटी अस्पताल ( Aishwarya and Aaradhya admittied in Nanavati Hospital ) में भर्ती कराया जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
इस बीच अब जया बच्चन ( Jaya Bachchan test ) का भी टेस्ट कराया गया था। जिसमें उनकी फाइनल रिपोर्ट में वह नेगेटिव पाई गई हैं। बच्चन परिवार के चार सदस्य संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ऐश्वर्या और बेटी को कोरोनवायरस ( Aishwarya Aardhya infected by covid-19 ) होने से बॉलीवुड में हलचल और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस बच्चन परिवार के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की ( Fans pray for bachchan family ) कामना कर रहे हैं। उज्जैन के मंदिरों ( Ujjain Temple ) में अमिताभ के जल्द ठीक होने के लिए मंदिरों में पूजा की जा रही है। बता दें आज ही अभिनेता अनुपम खेर ( Actor Anupam Kher ) के परिवार के चार लोग भी कोरोनावायरस पॉजिटिव ( Anupam Mother And brother Covid-19 positive ) पाए गए हैं। जिसमें उनकी मां और भाई शामिल हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ( Amitabh abhishek coronavirus ) और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंगले को BMC के कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइज ( bachchan bungalow sanitizer ) कराया गया है । बताया जा रह है कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को हल्के बुखार ( Amitabh Abhishek fever ) की शिकायत थी। ऐसे में दोनों का एंटीजेन बॉडी टेस्ट ( Antigen test ) भी किया गया था। जिसके बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब दोनों का एक और टेस्ट किया ( one more test ) जाएगा, जिससे पूरी बॉडी डिटेल्स ( Know about body details ) पता चल पाएंगी। ये रिपोर्ट आज यानी रविवार को मिल जाएगी। बताते चलें कि अभिषेक ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने बीएमसी समेत सभी जरूरी अथॉरिटीज को इस बात की जानकारी दे दी है। दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल (Amitbh And Abhishek Nanavati Hospital ) में भर्ती किया गया है।
Published on:
12 Jul 2020 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
