16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाश अंबानी की शादी में जमकर नाची प्रियंका- ऐश्वर्या, पसीने से हुई लथपथ पर नहीं थमे पैर

Aishwarya Rai Bachchan और Priyanka Chopra की डांस वीडियो सामने आई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 10, 2019

Aishwarya rai and priyanka chopra dance at akash ambai wedding video

Aishwarya rai and priyanka chopra dance at akash ambai wedding video

इस शनिवार को मशहूर बिजनेसमैन Mukesh Ambani के बेटे Akash Ambani की शादी संपन्न हुई। आकाश ने अपनी मंगेतर Shloka Mehta कल संग सात फेरे लिए। शादी के दौरान कई मशहूर Celebrities ने शिरकत की। आकाश की बारात में Aamir Khan से लेकर Ranbir Kapoor ने जमकर डांस किया। इसी बीच हाल में Aishwarya Rai Bachchan और Priyanka Chopra की भी वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में दोनों अदाकाराएं जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा इस दौरान साडी़ में नजर आईं तो वहीं ऐश्वर्या राय ब्लू रंग का लहंगा पहने दिखाई दीं। दोनों ने बारात में जमकर डांस किया।

गौरतलब है की श्लोका और आकाश शादी के दौरान काफी रोमांटिक होते नजर आए। शादी में करण जौहर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई मशहूर सितारों ने शिरकत की।

गौरतलब है की प्रियंका के कॅरियर की बात करें तो बता दें वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और फातिमा शेख भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।