
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce Rumors
Aishwarya Rai Aaradhya Video: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों पति से तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। खबर कई दिनों से आ रही है कि वह अभिषेक बच्चन से जल्द अलग हो सकती हैं। इन खबरों ने एक बार फिर तूल पकड़ है क्योंकि ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ ही नजर आती हैं। वह पेरिस हो या न्यूयॉर्क हर जगह जाती हैं तो बेटी आराध्या को साथ में ही रखती हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को साथ में देखे अरसा बीत गया है। दोनों अब कहीं भी साथ में नजर नहीं आते। लेकिन कभी ऐश्वर्या ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। लेकिन जब ऐश्वर्या मीडिया से बात कर रही थीं, तो एक रिपोर्टर की बात उन्हें पसंद नहीं आई। वह बात आराध्या के बारे में बोली गई थी। इसके बाद ऐश्वर्या ने जो बोला उसे सुनकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी अकेली हैं। उनके पास न ही पति का सपोर्ट हैं और न ही ससुराल का कोई सदस्य उनके साथ है। ऐसे में जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आराध्या हमेशा आपके साथ रहती हैं वह वाकई सबसे बेस्ट से सीख रही हैं। तो ऐश्वर्या ने झट से इसका जवाब दिया। शायद किसी ने सोचा नहीं था कि ऐश्वर्या ऐसा कुछ बोलेंगी। ऐश्वर्या इतना सुनते ही उस रिपोर्टर की तरफ हाथ करके रोक दिया और कहा, “वो मेरी बेटी है। वो हमेशा मेरे साथ रहती है।” इतना सुनकर सीटियां बजने लगीं। ऐश्वर्या राय का ये जवाब फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, जो हाल ही में जो लोग पढ़ाई को लेकर आराध्या को ट्रोल कर रहे थे उन्हें भी ऐश्वर्या ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। ये पूरा मामला IIFA अवॉर्ड का है। जो इस वक्त अबू धाबी में हो रहा है। इसमें ऐश्वर्या राय को फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल) का अवॉर्ड मिला है। वहीं, आराध्या उनके साथ मौजूद थीं। अब इसके बाद यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “भले ही आराध्या आपकी बेटी हो पर उसका स्कूल भी जरूरी है ऐश्वर्या जी।” दूसरे ने लिखा, “गुड ऐश्वर्या इन लोगों को ऐसे ही जवाब मिलने चाहिए।” तीसरे ने लिखा, “ऐश्वर्या क्या आप और अभिषेक अब एक साथ वापस नहीं आएंगे?” चौथे यूजर ने लिखा, “ऐश्वर्या जी आप अपनी बेटी को एक अच्छी बेटी और अपनी तरह अच्छा इंसान बनाना।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐश्वर्या आपके साथ आपके चाहने वाले हैं जो भी आगे भविष्य में आप फैसला लेंगी हम उसमें आपको सपोर्ट करेंगे।
Published on:
28 Sept 2024 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
