
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने कल यानी 12 जुलाई, 2024 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए हैं। अनंत-राधिका की शादी में कई पॉपुलर चेहरे नजर आए। इसके साथ-साथ शादी में पूरा बच्चन परिवार भी पहुंचा लेकिन उनके साथ बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन नजर नहीं आए। इसके कारण अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या के बीच अनबन की खबरें फिर से तेज जो गई हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन, दामाद, बेटे अभिषेक बच्चन, नव्या और अगस्त्या के साथ पहुंचे। इन सभी का लुक फैंस को खूब आया। लेकिन हर किसी की नजरें इस वक्त ऐश्वर्या राय और आराध्या को ढूंढती नजर आईं, जो परिवार के साथ इस शादी में दिखाई नहीं दिए।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani की बारात में इन बॉलीवुड स्टार्स ने लगाए जमकर ठुमके, क्या अपने देखा बिंदास डांस?
अनंत और राधिका की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार के साथ नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने रेड और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं, बेटी आराध्या बच्चन का लुक भी बेहतरीन लगा। ऐसे में ऐश्वर्या ने जैसे ही अंबानी की शादी में एंट्री की उन्हें सामने रेखा नजर आईं। रेखा ने ऐश्वर्या को देखते ही गले लगाया और गालों पर किस किया। रेखा और ऐश्वर्या का यह मोमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हालांकि, बच्चन परिवार के साथ शादी में शामिल न होने के बाद से सोशल मीडिया ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें फिर से चर्चा में आ गई है। ऐश्वर्या, अभिषेक के साथ शादी में क्यों शामिल नहीं हुईं, फिलहाल इस बारे में कोई नहीं जानता।
Updated on:
13 Jul 2024 10:00 am
Published on:
13 Jul 2024 09:59 am

