
aishwarya rai and abhishek bachchan
कहना गलता नहीं होगा की अभिषेक बच्चन का अपने माता पिता संग गहरा लगाव रहा है। बच्चन परिवार हमेशा से नियमों और रिश्तों को लेकर काफी कट्टर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का एक दूसरे के प्रति पिता बेटे का रिश्ता कम है और दोस्तों का रिश्ता ज्यादा है। ऐसे में जरा सोचिए क्या अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन संग कैसे इस घर को छोड़ सकते हैं?
काफी दिनों से खबरे आ रही है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने माता पिता का घर छोड़ नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं। पर आपको बता दें ये खबर बिलकुल गलत हैं।
हाल में एक सोर्स ने बातचीत के दौरान इस खबर की पूरी सच्चाई बताते हुए कहा कि, "अभिषेक अपनी फैमिली के इतने करीब हैं कि उनसे अलग होने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते। जब साल 2002 में उन्होंने करिश्मा कपूर से सगाई की थी तब उनका सगाई को तोड़ने का सबसे बड़ा कारण यही था कि करिश्मा चाहती थी कि वे लोग अलग घर में शिफ्ट हो जाए। लेकिन ऐश्वर्या राय उनकी इन फीलिंग्स को समझती थी और सभी वजहों में से एक वजह ये भी थी जिस वजह से अभिषेक ने ऐश को पसंद किया। इसी के चलते ऐश्वर्या ने जलसा छोड़ने की कभी बात नहीं कि।"
बस हुआ ये कि शादी के बाद ऐश और अभिषेक के लिए जलसे में रेनोवेशन कराया गया। जिसके बाद कहा जाता है कि ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी के साथ घर में एक तरफ रहते हैं वही अमिताभ और जया घर के दूसरी तरफ रहते हैं। इसी के साथ अभिषेक को लेकर ये भी बताया गया कि भले ही अभिषेक कितनी भी प्रॅापर्टीज खरीद लें लेकिन वे कभी भी अपने परिवार से अलग नहीं होंगे।
इसके अलावा अगर ऐश्वर्या राय के करियर की बात करें तो बता दें उन्होंने हाल में फिल्म फन्ने खां की शूटिंग खत्म की है। अब उन्हें फिल्म पुरानी फिल्म रात और दिन का रीमेक और श्री नारायण सिंह की फिल्म जैसमीन में काम करने का ऑफर मिला है।
Updated on:
09 Jan 2018 04:11 pm
Published on:
09 Jan 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
