
aradhya bachchan
जैसा की हम सब जानते हैं कल ही बॅालीवुड के फैमस बच्चन परिवार की लाडली बेटी अराध्या बच्चन ने अपना छठा जन्मदिन मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन पर ग्रेड पार्टी रखी गई। बता दें ये पार्टी मुंबई के मेरियट होटल में रखी गई जहां बॅालीवुड के कई जाने माने सितारे अपने स्टार किड्स के साथ शरीक हुए।
पार्टी में बर्थडे गर्ल की एन्ट्री ने सभी को चौंका दिया। अपनी पिंक फ्रॅाक और बालों में पिंक हेयरबैंड लगाए अराध्या किसी परी से कम नहीं लग रही थी। पार्टी में जहां अराध्या प्रिंसेस लग रही थी वहीं उनकी मॅाम ऐश्वर्या राय बच्चन काफी हॅाट लग रही थी। उनका ये शॅार्ट ड्रेस सारी जनता को उनकी ओर आकर्षित कर रहा था।
अब जब बच्चन परिवार की लेडीज इतनी सुंदर लग रही थी तो जैंन्ट्स कहा पीछे रहने वाले थे। पार्टी में सारी लाइमलाइट तो दादाजी अमिताभ बच्चन और पापा अभिषेक बच्चन ही ले गए। उनका ये कूल अवतार देखने लायक था। पार्टी में रौनक डालने के लिए अराध्या ने अपने कई क्लौज स्कूल फ्रैंड्स को बुलाया जिनके साथ वे बाते करती और मस्ती करती दिखाई दीं। अराध्या जिस तरह पार्टी में खुश दिखाई दे रही थी ऐसा लग रहा था मानों कितने दिनों से वे अपने बर्थडे का इंतजार कर रही हों।
बता दें कल अमिताभ बच्चन ने अपने सभी फैन्स को पोती के जन्मदिन की बधाई पर शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा की,-उसकी मौजूदगी घर में खुशियां लाती है और वातावरण में वह खुद को उज्ज्वल और मनोहर रूप से पेश करती है। अमिताभ (75) ने बुधवार को ट्विटर पर आराध्या के साथ दो तस्वीर साझा की। तस्वीर में वह पोस्टर पकड़े और कैमरे के सामने काफी खुश दिख रही है।
अगर करियर की बात की जाए तो बता दें इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आने वाली फिल्म फन्ने खां की शूटिंग में व्यस्त हैं वही अमिताभ बच्चन जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ढ़ग्स ऑफ हिन्दोस्तान में नजर आने वाले हैं।फिल्म में उनका लुक तो काफी पहले रिलीज किया जा चुका हैं। बता दें फिल्म ठग ऑफ हिंदोस्तान को हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन का इंडियन वर्जन है। काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग मालटा में चल रही थी। अब इस फिल्म का अगला भाग मुबंई में ही शूट किया जा रहा है। निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Published on:
17 Nov 2017 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
