
Amitabh_Bachchan
अमिताभ बच्चन की क्यूट पोति आराध्या बच्चन 6 बरस की हो चुकी हैं। बॉलीवुड ही नहीं देश के सबसे पॉपुलर स्टार डॉटर आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 को हुआ था। बिग बी ने आराध्या के जन्मदिन पर बधाई देने वाले फैंस को धन्यवाद कहा है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पोती आराध्या के जन्मदिन की खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आराध्या के आने से उनके परिवार को कितना बदलाव आया है।
वीडियों में देखें ऐश्वर्या आैर अभिषेक बच्चन डांस
आराध्या के छठे जन्मदिन पर गुरुवार को बिग ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'उसकी मौजूदगी घर में खुशियां लाती है और वातावरण में वह खुद को उज्ज्वल और मनोहर रूप से पेश करती है। अमिताभ (75) ने बुधवार को ट्विटर पर आराध्या के साथ दो तस्वीर साझा की। तस्वीर में वह पोस्टर पकड़े और कैमरे के सामने काफी खुश दिख रही है।
बिग बी ने कहा, 'हमसे वह बड़ों की तरह बातें करती है जबकि वह केवल छह वर्ष की है।' बता दें कि आराध्या बेहद कम मौकों पर मीडिया के कैमरों में कैद होती हैं। लाइमलाइट से दूर रहने के बावजूद वे सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर स्टार डॉटर में शामिल हैं। ट्विटर पर फैन्स ने आराध्या के जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां दी और उनकी अलग-अलग तस्वीरें भी साझा की है।
बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल, 2007 को बच्चन फैमिली के बंगले प्रतीक्षा में हुई थी। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी। शादी के बाद भी ऐश्वर्या फिल्मों में सक्रिय रहीं। 16 नवंबर, 2011 को उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ। बेटी के जन्म और उनकी परवरिश के लिए ऐश्वर्या ने 5 साल का ब्रेक लिया। 2010 में फिल्म 'गुजारिश' के बाद उन्होंने जज्बा (2015) से फिल्मों में कमबैक किया था।
बात करें महानायक अमिताभ बच्चन की प्रोफेशनल लाइफ की वे फिलहाल अपनी दो फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां?' और '102 नॉट आउट' में व्यस्त हैं।
Updated on:
17 Nov 2017 11:12 am
Published on:
16 Nov 2017 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
