
रिलीज से पहले ही Aishwarya Rai की फिल्म ने कर ली करोड़ो की कमाई, मेकर्स बोले - 'बाद में क्या होगा?'
काफी लंबे असरे बाद बॉलीवुड की खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. वो जल्द ही साउथ के बड़े निर्माता मणिरत्नम (Mani ratnam) की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन-1’ (Ponniyin Selvan-1) में नजर आएंगी, जिसका पहला लुक भी कुछ समय पहले रिलीज किया गया था, जिसमें ऐश्वर्या को पहचान पाना काफी मुश्किल था. वहीं एक्ट्रेस के फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ऐश्वर्या की ये फिल्म एक पीरीयड ड्रामा है, जिसमें 10 वीं शताब्दी में 'चोल साम्राज्य' में एक उथल-पुथल भरे समय की कहानी को दिखा जाएगा. खासा बात ये है कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के बाद ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल अधिकार अमेजॉन प्राइम वीडियो को मिल चुके हैं, जहां से रिलीज होगी. वैसे इस फिल्म को दिखाने के लिए अमेजॉन प्राइम को काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है.
इसी के चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि ऐश्वर्या की 'पोन्नियन सेल्वन' ने रिलीज होने से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है. साथ ही सामने आ रही खबरों की माने तो अमेजॉन प्राइम ने इस फिल्म के पहले और दूसरे दोनों पार्ट्स के लिए करबीन 125 करोड़ रुपये चुकाए हैं. ‘पोन्नियन सेलवन-1’ को दो पार्ट में बनाया जाएगा. फिल्म कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास ‘पोन्नियन सेलवन’ पर आधारित है. कल्कि ने इस उपन्यास को साल 1995 में लिखा था.
ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में एक्टर्स विक्रम, जयम रवि, कार्ती और शोभिता धुलिपाला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिनके लुक्स भी सामने आ चुके हैं. बता दें कि ‘पोन्नियन सेलवन’ फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा. साथ ही बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में करीबन 500 करोड़ रुपये का बजट लगा है और फिल्म में ऐश्वर्या राय का डबल रोल देखने को मिल सकता है.
Updated on:
29 Apr 2022 01:15 pm
Published on:
29 Apr 2022 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
