'मैं इस मामले में बिल्कुल भी अच्छा नहीं हूं', जब Salman Khan ने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कही थी ये बात
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है 'इसे कहते हैं असली हीरो का क्रेज @SonuSood'. इसके बाद सोनू सूद ने भी अपने फैन के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बड़ा ही दिलचस्प कैप्शन दिया है, जिसमें वो लिखते हैं 'यह पक्का चालान कटवाएगा और बाद में मुझसे ही भरवाएगा'. सोनू का ये ट्वीट देख यूजर्स भी काफी मजे ले रहे हैं और काफी में इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. हालांकि, ये लड़का किस राज्य से है इसके बारे में अभी पता नहीं चला है, लेकिन ये फोटो ट्वीटर पर खूब तेजी से शेयर हो रही है.यह पक्का चालान कटवाएगा
— sonu sood (@SonuSood) April 28, 2022
और बाद में मुझ से ही भरवाएगा 😂 https://t.co/iAjcaQa4Sl
बता दें कि अक्सर ही सोनू सूद के फैंस ट्विटर पर ऐसे ही कुछ न कुछ अतरंगी चीजे शेयक या कमेंट्स शेयर करते रहते हैं, जिनके एक्टर भी मजेदार रिप्लाई देते रहते हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आता है. वहीं अगर उनके काम के बारे में बात करें तो, सोनू सूद जल्द ही 'पृथ्वीराज', 'फतेह' और 'आचार्य' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं उनके फैंस भी उनकी इन फिल्मों के आने का इंतजार कर रहे हैं.