20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रणबीर कपूर को बेटी आराध्या से ‘अंकल’ कहलवाना चाहती थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी का जवाब सुन हंस पड़े लोग

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या भी जाया करती थी। इस फिल्म में रणबीर ने ऐश के साथ रोमांटिक किरदार निभाया था। शूट के दौरान एक बार आराध्या ने रणबीर को पापा अभिषेक बच्चन समझ कर गले लगा लिया था। इसी दौरान एक बार ऐश्वर्या ने बेटी से कहा कि वह रणबीर को 'अंकल' कहकर बुलाए।

2 min read
Google source verification
aishwaraya_ranbir_kapoor.png

मुंबई। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर ने एक साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रोमांटिक जोड़ी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दोनों के इंटीमेट सीन थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को भी ले जाया करती थीं। इसी दौरान एक्ट्रेस ने बेटी को रणबीर से मिलवाया था और अंकल बोलने को कहा था। इस पर आराध्या ने क्या कहा, आइए जानते हैं पूरा किस्सा-

दरअसल, एक बार ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को रणबीर कपूर से मिलवाया। इस मुलाकात के दौरान ऐश्वर्या ने बेटी से कहा कि वे रणबीर को अंकल कहकर बुलाएं। लेकिन इस बात पर रणबीर ने तपाक से मना कर दिया। हालांकि जब आराध्या ने रणबीर को पुकारा, तो उनका अंदाज उम्मीद से एकदम अलग था।

यह भी पढ़ें : क्या बेटी आराध्या के लिए ऐश्वर्या हैं स्ट्रिक्ट मम्मी? ऐश्वर्या ने खुद दिया इसका जवाब

पहले अंकल और फिर कहा 'आरके'
ऐश्वर्या ने एक फिल्मफेयर से बातचीत में इस बारे में चर्चा की। एक्ट्रेस ने कहा कि,'रणबीर कपूर पहले ऐसे अभिनेता थे जिनसे मेरी बेटी आराध्या ने शरमाते हुए बात की थी। उसे रणबीर की फिल्म 'तमाशा' का गाना 'मटरगश्ती' बहुत पंसद है। उसके चौथे जन्मदिन पर हमने इस गाने पर स्टेप्स किए थे। सेट पर, मैंने रणबीर को आराध्या से 'रणबीर अंकल' कहकर मिलवाया। इस पर रणबीर ने मजाकिया अंदाज में कहा,' रणबीर अंकल नहीं, आरके (रणबीर का शॉर्ट नेम)। उसने दो बार रणबीर को अंकल कहा। लेकिन दूसरे दिन, अचानक वह रणबीर को 'आरके' नाम से पुकारने लगी। इस पर हम सब हंसने लगे।'

जब आराध्या ने रणबीर को समझ लिया 'पापा'
इसी इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि एक बार आराध्या ने रणबीर को पापा समझ लिया था और गले लगने के लिए दौड़ पड़ी थीं। एक्ट्रेस ने कहा,'एक दिन वह भागकर रणबीर को गले लग गई। क्योंकि रणबीर ने अभिषेक बच्चन जैसी जैकेट और कैप पहनी हुई थी। रणबीर को पापा समझते हुए जब आराध्या गले लग गई, तो उन्हें लगा अरे! तब करण जौहर की मां हीरू आंटी ने कहा,'रणबीर तुम तो जादूगर हो।'

यह भी पढ़ें : बेटी आराध्या के जन्म के बाद प्रभावित हुआ था ऐश्वर्या राय का करियर? पति अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब

ऐश्वर्या ने आगे बताया,' लेकिन मैं समझ गई थी कि क्या हुआ है। मैंने बेटी से पूछा कि तुमने उनको पापा समझ लिया था। बेटी ने कहा 'हां'।' एक्ट्रेस ने बताया कि उस दिन के बाद आराध्या रणबीर के सामने शरमाने लगी।