scriptaishwarya rai to Anushka Sharma these divas love wearing sindoor | अनुष्का शर्मा से लेकर एश्वर्या रॉय तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को सिंदूर से है बेहद प्यार! | Patrika News

अनुष्का शर्मा से लेकर एश्वर्या रॉय तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को सिंदूर से है बेहद प्यार!

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2021 08:30:54 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने शादी के बाद मांग पर सिंदूर लगाकर लूटी वाहवाही, इनकी खूबसूरत तस्वीरों के फैंस भी हुए कायल

 these divas love wearing sindoor
these divas love wearing sindoor

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत की अभिनेत्रियां जब पर्दे पर एक अच्छी बहू की भूमिका अदा करती है तो उनके पूरे श्रृंगार को देख फैंस भी उनके दिवाने हो जाते है। और यही लुक उनका रियल लाइफ में देखने के मिलता है तो उनके इस खूबसूरत लुक को देख फैंस वाहवाही करने से भी नही चूकते हैं। जिस तरह शादी के बाद कई अभिनोत्रियों ने भारतीय संस्कृति का मान रखते हुए सिंदूर लगाया है। और हर खास त्यौहार में उन्हें इस रूप में भी देखा जा सकता है जैसा कि अभी हाल ही में एश्वर्या का सिंदूर के साथ खूबसूरत लुक गणेश पूजन के दौरान देखने को मिला था। आइये आज हम ऐसी ही बॉलीवुड की 10 अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.