शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट होने के कारण ऐश्वर्या को उस फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। जिसके बाद उस फिल्म में उनकी जगह करीना कपूर को लिया गया था। ये फिल्म थी-हीरोइन। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया था। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। फिल्म बनाने से पहले उन्होंने डेढ़ साल तक इस पर रिसर्च की थी। ऐश्वर्या ही फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद थीं।

फिल्म की कुछ शूटिंग होने के बाद मधुर भंडारकर को पता चला कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं। इस बात से वह बेहद नाराज हो गए और उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर कर दिया। इस बारे में मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'फिल्म में कई ऐसे सीन थे जो किसी भी इंसान के दिमाग पर गहरा असर छोड़ सकते थे। फिल्म की 8 दिन की शूटिंग हो चुकी थी। मेरी एसोसिएट डायरेक्टर एक एक्ट्रेस के साथ रिर्हसल कर रही थी कि तभी वो स्लिप हो गईं और उन्हें काफी चोट आई थी। मुझे लगता है कि अगर एसोसिएट की जगह ऐश्वर्या गिर जातीं तो मैं खुद को जिंदगी भर माफ नहीं कर पाता। फिल्म में एक्ट्रेस को स्मोक करना था। जबकि प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए स्मोकिंग करना खतरनाक होता है। ऐसा भी हो सकता था कि फिल्म में स्मोक करने से ऐश्वर्या मना कर देतीं। फिल्म में कई ऐसी चीजें थीं जो एक प्रेग्नेंट महिला को नुकसान पहुंचा सकती थीं।'
मधुर भंडारकर ने आगे बताया कि उन्हें ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबर एक न्यूज चैनल से मिली थी। उस वक्त वह चार महीने की प्रेग्नेंट थीं। मधुर ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री एक विश्वास पर चलती है, जिसे ऐश्वर्या ने तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि हम कैमरे पर एक प्रेग्नेंट महिला को नहीं दिखा सकते थे इसलिए उन्होंने ऐश्वर्या के साथ फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया।