scriptsaif-ali-khan-says-sharmila-tagore-took-earnings-from pataudi palace | आलीशान पटौदी पैलेस से मिलने वाले पैसे सैफ अली खान को नहीं होते नसीब, बोले- मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं | Patrika News

आलीशान पटौदी पैलेस से मिलने वाले पैसे सैफ अली खान को नहीं होते नसीब, बोले- मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं

locationनई दिल्लीPublished: Oct 30, 2021 03:42:55 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

सैफ कुछ दिनों पहले द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। वह अपनी फिल्म भूत पुलिस का प्रमोशन करने के लिए आए थे।

saif_ali_khan_.jpg
saif ali khan
नई दिल्ली। एक्टर सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों से एक्टिव हैं। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। एक फिल्म के लिए वह करोड़ों रुपए की फीस वसूलते हैं। हालांकि, सैफ पहले से ही बेहद अमीर हैं। वह भारत के अमीर परिवारों में आते हैं। वह शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उनके पास कई करोड़ों की संपत्ति है। सैफ अली खान की संयुक्त संपत्ति की बात करें तो उसमें हरियाणा में पटौदी पैलेस और भोपाल में उसकी पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है। खबरों की मानें तो सैफ की इन संपत्ति की कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपये है। लेकिन अब सैफ ने खुलासा किया है कि पटौदी पैलेस से होने वाली कमाई उनके हाथ नहीं लगती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.