
Ajay Devgan Film Bhuj: The Pride Of India
नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है। सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है। वहीं कई फिल्में ऐसी हैं, जो बनकर तैयार हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण रिलीज नहीं हो पा रही हैं। इस बीच खबर आ रही है कि एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride Of India) की तैयारी में लगे हुए हैं। लॉकडाउन से पहले अजय देवगन फिल्म 'मैदान' (Maidan) पर काम कर रहे थे। लेकिन इसका काम बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
लेकिन 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' की बात करें तो खबरों के मुताबकि, मेकर्स इस फिल्म को 16 दिसंबर विजय दिवस पर रिलीज करना चाहते हैं। जिसके चलते इसका काम लॉकडाउन के दौरान भी घर पर चल रहा है। 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' पर वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का काम तेजी से चल रहा है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है इसलिए इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी। इस फिल्म में वीएफएक्स पर काम रही टीम पहले 'पद्मावत' और 'तानाजी' जैसे पीरियड ड्रामा फिल्मों पर काम कर चुकी है। साथ ही अजय देवगन के निर्माण में बनी एक्शन फिल्म 'शिवाय' के स्पेशल इफेक्ट्स का काम भी इसी कंपनी ने किया था। जिसके लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी है।
वीएफएक्स की कंपनी के लगभग तीन सौ लोग मुंबई से और लगभग सौ लोग हैदराबाद से अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार पहले ही बता चुके हैं कि इस फिल्म की लगभग 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अजय देवगन के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Published on:
26 May 2020 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
