
Ajay Devgan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन(Ajay Devgan) फिल्म इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा है जिनके सामने आज के हीरों भी साथ काम करने में खौफ खा जाते है। अजय देवगन के अभिनय की बात करें या फिर उनकी हर स्टाइल की, हर किसी फैंस के दिल को छू जाने वाली होती है।
लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके दिल में सिर्फ एक ही एक्टेस का राज हुआ करता था वो थी फिल्म की मानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन। जिन्होनें साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी।
90 के दशक में रवीना और अजय की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते थे। लेकिन पर्दे के बाहर भी इन दोनों जोड़ी की चर्चाएं काफी सुनने को मिल रही थी।
एक समय ऐसा भी आया जब रवीना ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि अजय ने उन्हें धोखा दिया है। बताया जाता है कि इन दोनों की लव स्टोरी को तोड़ने का कारण बनी थी करिश्मा।
अजय और करिश्मा की दोस्ती एक फिल्म के सेट पर हुई थी तब से दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा रहने लगे थे और यह बात रवीना को रास नही आई। जिसके बाद से रवीना और अजय के रिश्तों के बीच खटास की शुरुआत हुई।
बात तो इतनी बढ़ गई जब उन्होनें खुले आम अजय पर धोखा देने के कई बड़े आरोप लगे और साथ ही में रवीना ने करिश्मा को टारगेट करते हुए उन्हें कई फिल्मों से निकलवाने का आरोप भी लगाया था। इस बात से नाराज अजय ने रवीना से हमेशा दूर रहने का फैसला कर लिया।
और आज भी इन दोनों के बीच वही कोल्ड वार बना हुआ है। अजय से दोस्ती टूटने के बाद रवीना टंडन ने बिजनेसमेन अनिल थडानी के साथ शादी करके घर बसा लिया और अब वह दो बच्चों की मां हैं। और अजय देवगन ने काजोल से शादी कर ली। वो भी अपने दो बच्चों और काजोल के साथ खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
Updated on:
01 Apr 2020 10:19 am
Published on:
01 Apr 2020 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
