
Auron Mein Kahan Dum Tha New Release Date: बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन और तब्बू की नेक्स्ट फिल्म है ‘औरों में कहां दम था’। इसे जुलाई में रिलीज होना था लेकिन कल्कि एडी 2898 की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे आगे खिसका दिया।
अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है। अब अजय देवगन विक्रांत मैसी से दो-दो हाथ करते दिखेंगे।
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ‘औरों में कहां दम था’ (Auron Mein Kahan Dum Tha) की ये लेटेस्ट अपडेट फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब ये मूवी 2 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। इस मूवी में सई मांजरेकर भी अहम किरदार निभा रही हैं।
अब बड़े पर्दे पर इसका मुकाबला विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की मूवी ‘साबरमती रिपोर्ट’ से होगी। वो भी इसी दिन रिलीज हो रही है। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म में जहां लव स्टोरी और रिवेंज हैं, वहीं विक्रांत की मूवी गुजरात दंगों पर आधारित है।
अब बॉक्स ऑफिस पर कौन जीतेगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा। इसके अलावा अजय देवगन के पास ‘सिंघम अगेन’ और ‘रेड-2’ जैसी फिल्में भी हैं। ये भी इसी साल रिलीज होंगी। ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का कैमियो रोल भी है।
Published on:
06 Jul 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
