
Ajay Devgn की 'मैदान' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
हाल में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) को 68वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में उनकी फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है, जिससे उनकी फिल्म की खुशी दोगुना हो चुकी हैं। इसके अलावा एक्टर जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिनमें एक 'थैंक गॉड' (Thank God) और 'मैदान' (Maidan) जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। हाल में एक्टर की फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। दरअसल, इस बार फिल्म की नई डेट सामने आई है। जी हां, फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी। यानी फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ वेट और करना होगा।
अजय देवगन ने खुद अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा करते हुए एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। अजय ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बातते हुए लिखा कि 'उनकी ये फिल्म अब अगले साल 2023 में 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'।
उन्होंने अपने ट्वीट अकाउंट पर लिखा कि 'एक अज्ञात हीरो सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी का अनुभव करें, जिसने भारत को गौरवान्वित किया'। फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आने वाले हैं। इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 11 दिसंबर 2020 रखी गई थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते इसको आगे बढ़ाया गया।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर चला Vikram Vedha का जादू, तोड़ा 6 फ्लॉप रिमेक्स का रिकॉर्ड!
इसके बाद एक बार फिल्म की रिलीज डेट रखी गई साल 2021 में 13 अगस्त, लेकिन फिर कन्हीं कारणों के चलते फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता है। इसके बाद 15 अक्टूबर 2021 फिर 3 जून 2022 रखी गई थीं, लेकिन इनमें किसी भी डेट में फिल्म रिलीज होने असमर्थ रही, जिसके बाद अब फिल्म की रिलीज डेट को 17 फरवरी 2023 रखा गया है।
अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैदान' को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म 13 साल तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है। बता दें अजय इस फिल्म के अलावा 'थैंक गॉड' 'सिंघम 3', 'सर्कस', 'भोला' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Prabhas की 'आदिपुरुष' के पहले पोस्टर से निराश हुए फैंस!
Published on:
01 Oct 2022 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
