20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ फिर तहलका मचाने आ रहे अजय देवगन, नोट कर लें ‘रेड 2’ का डेट और टाइम

Ajay Devgn Raid 2: अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म 'रेड 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म निर्माताओं ने पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट का भी एलान दिया है।

2 min read
Google source verification
ajay_devgan_has_started_shooting_for_his_upcoming_film_raid_2_know_when_this_movie_will_be_released.jpg

अजय देवगन ने शुरू की 'रेड 2' की शूटिंग

Ajay Devgn Raid 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड' को दर्शकों ने बहुत पसंद की थी। अब इस फिल्म का सीक्वल एक बार फिर अजय देवगन आ रहे हैं। आज यानी शनिवार को 'रेड' के सीक्वल का एलान हुआ है और निर्माताओं ने इसका पोस्टर शेयर किया है। साल 2018 की 'रेड' के बाद, अब अजय देवगन राजकुमार गुप्ता के साथ 'रेड 2' के निर्देशन में होंगे। फिल्म गुमनाम नायकों की कहानी पर आधारित है और इसमें आयकर विभाग के सच्चे हीरोज की कहानी होगी। एक बार फिर अजय भ्रष्टाचारियों के घर रेड डालने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।

अजय देवगन ने की कंफर्मेशन
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2’ की शूटिंग आज 6 जनवरी से मुंबई में शुरू हो गई है। इस फिल्म की कहानी को मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान में व्यापक रूप से शूट किया जाएगा। 'रेड 2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, और कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो के तहत किया है। साथ ही अजय देवगन ने भी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसकी कंफर्मेशन की है।

अजय देवगन ने पोस्ट में लिखा है, “नया मामला, नई शुरुआत! ‘रेड 2’ का आज आधिकारिक तौर पर शूटिंग शुरू हो गया, और सेट पर ऊर्जा किसी विद्युतीकरण से कम नहीं थी! शुक्रिया रवि तेजा! महूरत शॉट की शोभा बढ़ाने के लिए। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”



इसके बाद फिल्म के निर्माता अभिषेक पाठक ने अपनी अपकमिंग फिल्म के एक पोस्टर के साथ इस खबर की घोषणा की। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इंतजार खत्म हुआ। अजय देवगन ‘रेड 2’ में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापस आ गए हैं। 15 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर एक और सच्चा मामला लाने के लिए तैयार हैं।”


यह भी पढ़ें: परिवार के साथ देखने वाली ये 8 कॉमेडी फिल्में हो रही रिलीज, हंसते-हंसते निकल जाएंगे आंसू

वहीं बात करें इसके पहले पार्ट की तो फिल्म ‘रेड’ 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई वास्तविक आयकर छापेमारी पर आधारित थी। जो तीन दिन और दो रातों तक चलने वाला भारतीय इतिहास का सबसे लंबे छापा था। अब अजय एक बार फिर यह कारनामा करने के लिए तैयार हैं। अब ऐसे में देखना है कि अजय अब किसकी पोल खोलने वाले हैं।