
फिल्म रिलीज करने से पहले ये टोटका अपनाते हैं अजय, कहा- विश्वास है, लेकिन मेहनत भी करता हूं...
एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn ) जल्द ही फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॅारियर' ( tanhaji: the unsung warrior ) में नजर आएंगे। यह अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपने हालिया इंटरव्यू में अजय ने आगामी फिल्म और अपने कॅरियर को लेकर कई बातें शेयर की।
उनका मानना है कि ज्योतिष में विश्वास होना चाहिए लेकिन सबसे जरूरी है मेहनत करना। इंटरव्यू के दौरान जब अजय से पूछा गया कि वह एस्ट्रोलॅाजी में विश्वास करते हैं या नहीं तो उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है। जब फिल्म की रिलीज डेट निकालते हैं, तो राशिफल जरूर देखते हैं।
उसी अनुसार रिलीज डेट तय करते हैं। लेकिन इन सबसे ज्यादा महत्व रखती है आपनी मेहनत। गौरतलब है कि 'तानाजी' फिल्म में अजय के अलावा सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और काजोल ( Kajol ) भी लीड किरदार में हैं। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की जिंदगी की ऐतिहासिक गाथा है। फिल्म में काजोल तानाजी की पत्नी सावित्री मालुसरे का किरदार अदा करेंगी।
Published on:
17 Dec 2019 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
