25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टंट के मामले में अजय देवगन से कम नहीं है ये तोता, करता है एक्टर की नकल, वीडियो आपको भी कर देगा हैरान

अजय देवगन ने भी तोते के इस वीडियो को रीट्वीट करके कमेंट किया

less than 1 minute read
Google source verification
Ajay devgn

Ajay devgn

बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स ऐसे हैं जो फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हैं। अभिनेता अजय देवगन भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि अजय ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत एक्शन हीरो के रूप में की थी। आपको याद होगा कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' में मोटरसाइकिल का एक स्टंट किया था। वे दो बाइक्स पर खड़े होकर आते हैं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक तोता अजय देवगन के खतरनाक स्टंट की नकल करता है 'गोलमाल सीरीज की फ़िल्मों में भी अजय मोटरसाइकिल और कारों के साथ ऐसे दृश्य करते रहे हैं।

दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोता दो खिलौना कारों पर एक-एक पैर रखकर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा,'अजय का तोता'। इसके बाद अजय देवगन ने भी तोते के इस वीडियो को रीट्वीट करके कमेंट किया,'मुझे अच्छा लगा, लेकिन उड़ना भूल गया क्या?

बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो वे अभी अपनी आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे' में व्यस्त चल रहे हैं। यीह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय 50 साल के बिजनेसमैन के रोल में हैं, जिसे 24 साल की लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म में तब्बू उनकी पूर्व पत्नी का किरदार निभा रही हैं।