
पहली बार स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म में दिखेंगे अजय देवगन, पीरियड ड्रामा मैदान इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सिंघम एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn ) ने इस साल कई फिल्मों में काम किया है। अब जल्द ही स्टार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' ( maidaan ) में नजर आएंगे। हाल में इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ आई है। फुटबाल पर आधारित पीरियड ड्रामा मैदान अगले साल 27 नवंबर को रिलीज होगी। यह अजय की पहली स्पोर्ट्स फिल्म है। फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो चुका है, लेकिन फिलहाल किरदारों का खुलासा नहीं हुआ है।
फिल्म से कीर्ति सुरेश करेंगी डेब्यू
गौरतलब है कि मैदान एक पीरियड ड्रामा है जिसमें 1952 से लेकर 1962 तक के दौर को दिखाया जाएगा। इसे फुटबॉल प्रेमी गोल्डन एरा के नाम से जानते हैं। इस दौरान भारत ने फुटबॉल के खेल में कई ऊंचाईयों को छुआ था। फिल्म में अजय दिग्गज फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म से एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
बोनी कपूर करेंगे प्रोड्यूस
फुटबॉल पर केंद्रित पर इस फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं बोनी कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के अलावा अजय देवगन मूवी 'तानाजी' और 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगे।
Published on:
11 Nov 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
