27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के लाइमलाइट में आने से परेशान हैं अजय देवगन, इंडस्ट्री को लेकर कही ये बड़ी बात

एक्टर अजय देवगन ( ajay devgn ) ने अपने बच्चों युग ( yug ) और न्यासा (nyasa ) को लगातार लाइमलाइट में देखते हुए चिंता जताई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 15, 2019

बच्चों के लाइमलाइट में आने से परेशान हैं अजय देवगन, इंडस्ट्री को लेकर कही ये बड़ी बात

बच्चों के लाइमलाइट में आने से परेशान हैं अजय देवगन, इंडस्ट्री को लेकर कही ये बड़ी बात,बच्चों के लाइमलाइट में आने से परेशान हैं अजय देवगन, इंडस्ट्री को लेकर कही ये बड़ी बात,बच्चों के लाइमलाइट में आने से परेशान हैं अजय देवगन, इंडस्ट्री को लेकर कही ये बड़ी बात

बॅालीवुड इंडस्ट्री के सिंघम स्टार अजय देवगन ( ajay devgn ) अगले साल कई बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। हाल में स्टार ने अपने स्टारडम और बच्चों को लेकर मीडिया से खास बातचीत की। एक्टर ने अपने बच्चों युग ( yug ) और न्यासा (nyasa ) को लगातार लाइमलाइट में देखते हुए चिंता जताई।'

उन्होंने कहा, 'हां मैं इससे काफी परेशान हूं। लेकिन मेरे बच्चे बहुत समझदार हैं। वह जानते हैं कि उनके माता- पिता इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, उन्हें स्टारडम मिल रहा है तो कहीं न कहीं इस बात का खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा।' इंडस्ट्री में 28 साल और लगभग 100 फिल्में करने के बाद भी स्टार थके नहीं हैं।'

उनका कहना है कि वह किसी फ्यूचर प्लान के साथ नहीं चलते के मुझे आगे यह करना है और यहां तक पहुंचना है। मैं बस ऐसे ही काम करते- करते आगे बढ़ता रहूंगा।'

अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'तानाजी' ( tanaji ) और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' ( bhuj: the pride of india ) में नजर आने वाले हैं।