8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन बनाएंगे दलित क्रिकेटर की बायोपिक, अंग्रेज हुए थे इनके आगे फेल, आंबेडकर को दी चुनौती

Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’(Maidaan) जल्द ही रिलीज होने वाली है। फुटबॉल पर बनी इस मूवी के बाद एक्शन स्टार एक बायोपिक बनाएंगे। ये बायोपिक भारत के पहले दलित क्रिकेटर की होगी, कौन है ये क्रिकेटर और कब आएगी ये बायोपिक जानिए यहां।

2 min read
Google source verification
Ajay Devgn

अजय देवगन बनाएंगे दलित क्रिकेटर की बायोपिक

Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’(Maidaan) जल्द ही रिलीज होने वाली है। फुटबॉल पर बनी इस मूवी के बाद एक्शन स्टार एक बायोपिक बनाएंगे। ये बायोपिक भारत के पहले दलित क्रिकेटर की होगी, कौन है ये क्रिकेटर और कब आएगी ये बायोपिक जानिए यहां।

अजय देवगन की लेटेस्ट मूवी ‘शैतान’ (Shaitaan) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसके बाद अजय देवगन की ‘मैदान’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसकी स्टोरी सैयद अब्दुल रहीम पर बेस्ड बताई जा रही है।

'मैदान' फिल्म के बाद अजय देवगन एक क्रिकेटर की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे। ये क्रिकेटर भारत के पहले दलित क्रिकेटर (India First Dalit Cricketer) कहलाते हैं इनका नाम है पालवंकर बालू (Palwankar Baloo)। अजय देवगन और तिग्मांशु धूलिया इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Video: दिशा पाटनी से भी ग्लैमरस हैं उनकी बहन, डांस का वीडियो देख भड़के लोग- बोले- ‘शर्म करो’

फेमस हिस्टोरियन और राइटर रामचंद्र गुहा की किताब ‘ए कॉर्नर ऑफ फॉरन फील्ड’ से प्रेरित होगी। पालवंकर बालू लेफ्ट आर्म स्पिनर थे। वो दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे, टीम मेट उनके साथ भेदभाव करते थे कोई उन्हें छूता तक नहीं था।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्मों को कहा ना, सब हुई सुपरहिट, अब पछताती हैं करिश्मा कपूर

मगर उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडियन टीम में जगह बनाई। महाराजा ऑफ पटियाला की ऑल इंडियन टीम के साथ वो इंग्लैंड के टूर पर गए थे। यहां उनकी बॉलिंग के आगे अंग्रेज पस्त पड़ गए थे।
पालवंकर बालू की बॉलिंग के चर्चे तब पूरी दुनिया में हुए। उस टूर पर इन्होंने 114 विकेट चटकाए थे।
बॉलीवुड की खबरे हिंदी में पढ़ें-Bollywood News In Hindi

पालवंकर बालू ने चुनाव भी लड़ा था वो भी बाबा साहेब आंबेडकर (Ambedkar) के खिलाफ। 1937 मेंं इन्होंने आंबेडकर के खिलाफ बम्बई विधान सभा चुनाव लड़ा था। उन्हें कांटे की टक्कर देते हुए वो चुनाव हार गए थे। दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और दलितों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने में आगे रहते थे।