21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म ‘भुज द प्राइड आॅफ इंडिया’ में अजय देवगन बनेंगे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर

इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे भूषण कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी को इस कहानी के बारे में पता होना चाहिए।

2 min read
Google source verification
Ajay Devgn

Ajay Devgn

रोहित शेट्टी की 'सिंघम' फिल्मों में कठिन पुलिस कृत्य के बाद Ajay Devgn अब फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)' में भी नजर आएंगे। इस मूवी में अजय स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (Squadron Leader Vijay Karnik) का किरदार निभा रहे हैं।

इस फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत- पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। विजय कार्णिक 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट के इनचार्ज थे। ये विजय कार्णिक और उनकी टीम तथा भुज की स्थानीय 300 महिलाओं की वजह से भारतीय वायु सेना की एयरस्ट्रिप की मरम्मत की जा सकी थी और पाकिस्तान को जवाब दिया जा सका।

इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे भूषण कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी को इस कहानी के बारे में पता होना चाहिए। चूंकि विजय कार्निक ने 1971 में भारत की जीत के लिए अहम् भूमिका निभाई थी। उन्होंने ही एक महत्वपूर्ण कदम उठाये थे और फिर इस युद्ध में भारत को जीत दिलाने में मदद की थी।

आपको बता दें कि इसके अलावा अजय देवगन फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय एक मराठा साम्राज्य के सेनापति सूबेदार तानाजी मालसुरे के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे। यह फिल्म 22 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।