28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमानत मिलने के बाद फिर बोल पड़े एजाज खान, ट्वीट हुआ वायरल.. विवादित टिप्पणी करने के बाद हुए थे गिरफ्तार

एजाज खान (Ajaz Khan) ने जमानत मिलने के बाद किया ट्वीट (Tweet) ट्वीट करते हुए लोगों को कहा शुक्रिया बोले- झूठ को झूठ कहने का सिलसिला जारी रहेगा

2 min read
Google source verification
Ajaz Khan Tweet after bail granted

नई दिल्ली | एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को हाल ही में आपत्तिजनक भाषा बोलने को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई। अब रिहा होने के बाद एजाज फिर बोले हैं, उन्होंने एक ट्वीट (Ajaz Khan Tweet) किया जो सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बंटोर रहा है। गौरतलब हो कि एजाज ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए कोरोना वायरस को लेकर सरकार और कुछ पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद उन्हें आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।

हिरासत से छह दिन के बाद बाहर आने पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आपकी प्राथनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद। न्याय की जीत हुई। मैं अपने वकील नाजनीन खत्री और जोहेब शेख का शुक्रगुजाह हूं। आप सभी को मेरा प्यार। एजाज ने इसके बाद एक और ट्वीट किया- शुक्रिया माननीय अदालत, शुक्रिया मुंबई पुलिस, शुक्रिया चाहने वालों का। मैंने हमेशा कहा है मुझे संविधान पर पूरा भरोसा है, आज फिर मेरा विश्वास मज़बूत हुआ है। गलत को गलत, झूठ को झूठ कहने और गरीबों की मदद करने का सिलसिला जारी रहेगा। जय हिंद।

बता दें कि एजाज खान ने अपने फेसबुक वीडियो में बोला था हिंदु-मुस्लिम भावनाएं भड़काने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा था- देश में होने वाली हर घटना के लिए हमेशा मुस्लिम को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं, ये सब फैला रहे हैं उन्हें कोरोना हो जाए। उन्होंने इसमें एक राजनीतिक पार्टी को जिम्मेदार बताया था।

उन्होंने कहा था कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है। साथ ही एजाज ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी अपनी वीडियो में किया था। उनकी ये वीडियो जैसे ही वायरल हुई लोगों ने गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा एजाज की गिरफ्तारी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।