15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की ग्रैंड शादी में शाहरुख, आमिर, सचिन सहित पहुंचे ये बड़े दिग्गज

इस शादी में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे हैं। देसी गर्ल और विदेशी बहू...  

2 min read
Google source verification
akash ambani

akash ambani

देश के सबसे रईस और जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता आज शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं। इस ग्रैंड शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। मुंबई में इस भव्य शादी में बॉलीवुड से लेकर खेल और राजनीति जगत से कई बड़ी हस्तियों के शामिल हुई हैं।

इस शादी में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे हैं। देसी गर्ल और विदेशी बहू प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ पहुंची। शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे। इनसे पहले रणबीर कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी, अनिल और टीना अंबानी, विशाल ददलानी, जैकी श्रॉफ सहित कई सितारे पहुँच गए हैं।

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई और सचिन तेंदुलकर अपनी अपनी पत्नी के साथ आये हैं। शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। एक तस्वीर में मुकेश अम्बानी अपनी पत्नी नीता, बेटे आकाश और बेटी ईशा के साथ नजर आ रहे हैं।

श्लोका मेहता, रसल मेहता की बेटी है। रसेल मेहता एक बहुत बड़े हीरा कारोबारी माने जाते हैं। श्लोका मेहता एक लंबे समय से आकाश अंबानी को जानती हैं। दोनों ने आपसी सहमति से परिणय सूत्र में बंधने का निर्णय लिया है।

शादी के बाद नीता और मुकेश ने आकाश और श्लोका के लिए मंगल पाठ रखा है जो 10 मार्च को होगा। वहीं 11 मार्च को रिसेप्शन होगा जिसमें बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के रिसेप्शन में अमरीकी बैंड 'मेरून 5' परफॉर्म करेगा।