25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाश अंबानी की शादी के लिए ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या का किया ऐसा मेकअप, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पार्टी में पहुंची। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Abhishek, Aishwarya and Aradhya

Abhishek, Aishwarya and Aradhya

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने हाल में 9 मार्च को शादी रचाई। इस शादी में बॉलीवुड जगत से भी कई स्टार्स शामिल हुए। आमिर खान, शाहरुख खान, करण जौहर, रणबीर कपूर, बच्चन परिवार सहित कई लोग इस शादी में शामिल हुए। ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पार्टी में पहुंची। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आकर्षण का केन्द्र उनकी बेटी आराध्या रही। वह मीडिया के सामने पोज देती नजर आईं।

लेकिन अब आराध्या को लेकर ऐश्वर्या को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, आराध्या के मेकअप को लेकर ऐश्वर्या को ट्रोल किया जा रहा है। लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और इसी वजह से यूजर्स ने ऐश्वर्या को काफी खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'ऐश्वर्या इतनी कम उम्र में किसी बच्ची का मेकअप कौन करता है। उसे अपना बचपन जीने दो।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ये सेलेब्रिटीज भी कुछ भी करते रहते हैं।'

एक यूजर्स ने ऐश्वर्या को सुनाते हुए लिखा, 'हम आपको एक अच्छी मां के तौर पर देखते हैं लेकिन आपको नहीं लगता कि इतनी कम उम्र में अपने बच्चे को ग्लैमर की दुनिया में लाना सही नहीं है। अभी वह बहुत छोटी है। आप उसे हर जगह ले जाने के बजाय दादी, नानी या फिर नैनी के साथ छोड़ सकती हैं।'