29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 साल छोटी इस अभिनेत्री के साथ रोमांस कर रहे हैं अक्षय कुमार, वायरल हुई तस्वीरें

इस साल अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज हुईं कियारा अक्षय के साथ 'लक्ष्मी बॉम्ब' में नजर आएंगी

2 min read
Google source verification
Akshay kumar

Akshay kumar

नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साल 2019 शानदार चार हिट फिल्में देकर धूम मचाई दी थी। ये फिल्में 'केसरी', 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज' हैं। इस तरह के हिट फिल्म देने के बाद अक्षय बॉलीवुड में छा गए। लेकिन इन दिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्म की हीरोइन की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये अभिनेत्री अक्षय से उम्र में 25 साल छोटी हैं।

अब आप सभी जानने के लिये उत्सुक होगें कि किस अभिनेत्री के साथ अक्षय रोमांस करने जा रहे हैं। तो आपको बता दें कि यह अभिनेत्री कियारा आडवाणी हैं। जो अक्षय के साथ 'लक्ष्मी बॉम्ब' में नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय का कियारा के साथ लुक वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में यह दोनों कलाकार रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं। इससे पहले 'लक्ष्मी बॉम्ब' फिल्म की अक्षय की साड़ी वाली तस्वीर चर्चा में रही थी।

इस तस्वीर में अक्षय लाल साड़ी पहने हुए थे साथ ही लाल बड़ी बिंदी लगाई हुई थी। तस्वीर के बैकग्राउंड में देवी की मूर्ति नजर आ रही है। अक्षय की इस तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह फिल्म ईद पर साल 2020 में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय की दो और फिल्में साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी। ये दोनों फिल्में 'सूर्यवंशी' और 'पृथ्वीराज' है।

बता दें फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' अक्षय और कियारा के साथ बनी दूसरी फिल्म है। इससे पहले यह दोनों ने 'गुड न्यूज' में नजर आए थे। इसमें अक्षय-कियारा के अलावा करीना और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म अभी तक डेढ़ सौ करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

'गुड न्यूज' से पहले कियारा आडवाणी की 'कबीर सिंह' फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर भी थे। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और साल 2019 में जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।