
twinkle and akshay
बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की जोड़ी मानी जाती है। दोनों ही अपने इस रिश्तो को बखूबी निभा रहे हैं। ये जोड़ी जहां भी जाती है सभी की नजरें इस जोड़ी पर जाकर टिक जाती है। इन दिनों वह अपनी और पत्नी ट्वींकल खन्ना के साथ कीमती पल बिता रहे है। इसकी कुछ तस्वीरें ट्वींकल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि अक्षय एक तस्वीर में ग्रीन टी को स्माइल के साथ बड़े ही गौर से देख रहे है और इसके कैप्शन में ट्वीकंल ने लिखा कि 'काश उनकी तरफ भी इतने ही प्यार से देखते।' इनकी यह तस्वीरें खूब वायरल भी हो रही हैं।
ट्वींकल ने इंस्टाग्राम शेयर की तस्वीरें
ट्वींकल और अक्षय इन Saint Barthelemy में दिनों छुट्टियां बीताने गए हुए हैं और वहां के एक रेस्टोरेंट में दोनों गए हुए हैं। वहीं की अक्षय की कुछ तस्वीरें ग्रीन टी के साथ ट्वींकल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हुआ है। इसमें एक तस्वीर में अक्षय ग्रीन टी की ओर बहुत ही प्यार से देख रहे हैं। इसमें ट्वींकल ने कैप्शन लिखा कि 'काश वह उन्हें भी इसी तरह से देखते जैसे वह अपने ग्रीन टी के कप को देख रहे हैं। एक छोटे से रेस्टोरेंट में डिलीशियस फूड के साथ।’
अक्षय की अपकमिंग मूवी
अगर अक्षय की अपकमिंग मूवी की बात की जाए तो उनकी आगामी फिल्म 'गोल्ड' है। इसका निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। अक्षय की यह फिल्म ओलंपिक में हॉकी टीम का इंडिया के लिए 'गोल्ड' जीतने पर आधारित है। बता दें कि यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमघरों में दस्तक देगी।
Published on:
15 Jul 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
