Akshay Khanna: छावा' में बेहद खतरनाक और क्रूर औरंगजेब का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना ने सभी का दिल जीत लिया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि अक्षय खन्ना इस अंदाज में वापसी करेंगे। उनके करियर को लेकर अक्सर कहा जाता रहा है कि उन्हें वो सफलता नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी। लेकिन कहते हैं न किस्मत कभी न कभी सब पर मेहरबान होती ही है। 'छावा' में अक्षय पूरी स्टारकास्ट पर भारी पड़ते नजर आए।अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी 4 साल पुरानी फिल्म, जो अब ओटीटी के बाद नए नाम से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
अक्षय खन्ना की 2021 की एक्शन से भरपूर ओटीटी फिल्म स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक के मेकर्स अब इसे बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। इस बार फिल्म नए नाम अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति के साथ रिलीज होगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के करीब 4 साल बाद यह हाई-इंटेंस ड्रामा 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें दर्शकों को भारत की सबसे खतरनाक आतंकी घटनाओं में से एक की झलक देखने को मिलेगी।
केन घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है। इसमें हमले की भयावहता के साथ-साथ इसे रोकने के लिए एनएसजी कमांडो की बहादुरी और रणनीति को भी दिखाया गया है। एक सच्ची घटना से प्रेरित इस कहानी में देशभक्ति, रोमांच और जबरदस्त एक्शन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्ममेकर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इसका नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में अक्षय खन्ना एक साहसी और चतुर एनएसजी ऑफिसर मेजर हनुत सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट में मेजर समर के रूप में गौतम रोडे, कैप्टन रोहित बग्गा के रूप में विवेक दहिया और कैप्टन बिबेक के रूप में अक्षय ओबेरॉय शामिल हैं। अभिलाष चौधरी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही सहायक कलाकारों में कई प्रमुख कलाकार भी शामिल हैं।
Published on:
21 Jun 2025 04:35 pm