
kareena kapoor
अक्षय कुमार ( askhay kumar ) और करीना कपूर ( kareena kapoor ) की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' ( good news ) फिल्म के लिए अब दिसबंर तक इंतजार करना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर्स ने खुद ही इसकी रिलीज टालने का फैसला किया है। रिलीज टालने की खास वजह है कि इसी सिंतबर अक्षय की 'मिशन मंगल'रिलीज हुई है। अब फिल्म को दिसंबर में रिलीज करने का प्लान है।
फैंन्स काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे है। जिसमें अक्षय के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान नजर आएंगी। अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इस फिल्म में भी दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म में उनका कॉमेडी अंदाज भी देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे है। करण जौहर के अलावा अक्षय कुमार भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
वैसे लगता है कि अक्षय कुमार अब बॉलिवुड के खानों की जगह फिल्म रिलीज करने लगे हैं। ईद 2020 पर सलमान की 'इंशाअल्लाह' के साथ अक्षय की 'लक्ष्मी बम' रिलीज होनी थी लेकिन अब 'इंशाअल्लाह' नहीं बन रही तो ईद पर केवल 'लक्ष्मी बम' ही रिलीज होगी। दूसरी तरफ अब क्रिसमस पर 'गुड न्यूज' रिलीज होती है तो यह आमिर खान की टेरिटरी में सेंध होगी क्योंकि क्रिसमस पर अक्सर आमिर की फिल्में रिलीज होती रही हैं।
Published on:
31 Aug 2019 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
