22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार और नुपूर सैनन का सॉन्ग ‘फिलहाल 2’, अधूरी प्रेम कहानी देख छूट जाएंगे आंसू

एक्टर अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का गाना 'फिलहाल 2 मोहब्बत' यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है। सोशल मीडिया पर गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar And Nupur Sanon Filhaal 2 Song Is Out

Akshay Kumar And Nupur Sanon Filhaal 2 Song Is Out

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का नया गाना 'फिलहाल 2 मोहबब्त' आज रिलीज हो गया है। काफी लंबे समय से फैंस उनके इस गाने का इंतजार कर रहे थे। खास बात ये है कि जैसे ही गाना रिलीज़ हुआ है। वैसे ही सोशल मीडिया पर गाने ने धूम मचा दी। अक्षय कुमार और नुपुर की जोड़ी ने फैंस के दिल को छू लिया है।

गाने में होगा दर्द का एहसास

गाने के थीम की बात करें तो इसमें अक्षय और नुपुर की लव स्टोरी को दिखाया गया है। जिसमें उनकी मुलाकात से उनके बिछड़ने तक की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। इस गाने में कूट-कूटकर इमोशन्स डालने की कोशिश की गई है। साथ ही फैंस को गाने का लास्ट सीन काफी पंसद आ रहा है। इस सीन में एक्टर अक्षय कुमार एक्सिडेंट हो जाता है। जिसे देख गाने में जबरदस्त ट्विस्ट आता है।

यह भी पढ़ें- पहली गर्लफ्रेंड के रिजेक्ट करने पर बोलें एक्टर Akshay Kumar- मुझे Kiss करना नहीं आता था'

बी प्राक ने सजाया गाने को अपनी सुरीली आवाज़ से

'फिलहाल 2 मोहब्बत' गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक ने गाया है। उनकी आवाज़ के फैन पहले से करोड़ों लोगो हैं। ऐसे अक्षय और नुपुर की जोड़ी के गाया गया बी प्राक की आवाज़ में ये गाना फैंस को दीवाना बना रहा है। इस गाने को अरविंद खैरा ने डायरेक्ट किया है। खास बात ये है कि गाने में में अक्षय कुमार और नुपुर के साथ आपको पंजाबी सिंगर एम्मी वर्क भी दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें- बच्चों ने Akshay-Twinkle से घर के बेस्ट कुक को लेकर पूछा सवाल, मस्तीभरे अंदाज में कपल ने दिया जवाब

अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कही फैंस से कही खास बात

गाने की रिलीज़ को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है। एक्टक अक्षय कुमार ने भी गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा है। फिलहाल 2 मोहब्बत के रिलीज़ होने पर अक्षय लिखते हैं कि, "फिलहाल, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो एक मजे के साथ शुरू हुआ था लेकिन फिलहाल 2- मोहब्बत आपके अटूट प्यार का नतीजा है। ये अब आपका है।" फैंस के लिए अक्षय का मैसेज काफी पंसद किया जा रहा है। आपको बता दें जल्द ही अक्षय कुमार आपको फिल्म 'सूर्यवंशी' में नज़र आएंगे।