10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Akshay Kumar के लिए लकी है ये एक्टर, 12 साल बाद फिर बनी जोड़ी, फ्लॉप फिल्मों से दिलाएंगे छुटकारा

Akshay Kumar: अक्षय कुमार कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। अब उन्होंने एक ऐसे एक्टर के साथ जोड़ी बनाई है जिसके साथ उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Akshay Kumar and Paresh Rawal Movies Actors collaborate Again For Sarfira

Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। जबकि उन्हें 100 करोड़ी फिल्में प्रोड्यूस करने वाला एक्टर कहा जाता है। पर उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं।

इस फ्लॉप फिल्मों से छुटकारा पाने के लिए अक्षय ने उस एक्टर के साथ जोड़ी बनी है जो उनके लिए बहुत ही लकी है। वो उनके साथ कई सुपरहिट मूवी दे चुके हैं। 12 साल बाद इस एक्टर के साथ अक्षय की जोड़ी बन रही है।

यह भी पढ़ें: 16 साल की Shweta Tiwari का पुराना वीडियो वायरल, इस एक्टर के साथ आईं नजर

यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है फिल्म का ट्रेलर

ये कोई और नहीं एक्टर परेश रावल हैं। वो उनके साथ जल्द ही फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) में दिखाई देंगे। मूवी का एनर्जेटिक ट्रेलर इस हफ्ते सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरफिरा के पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। जो यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Video: धर्मेंद्र के लाडले को अनुराग कश्यप ने दी सरेआम चेतावनी, बोले अगर मैंने…



अक्षय के सह-कलाकार परेश रावल ने उनकी प्रशंसा की और एक्स पर लिखा- ‘अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्म।’ वहीं अक्षय कुमार ने जवाब में कहा- ‘बहुत-बहुत धन्यवाद परेश भाई। आपकी मौजूदगी ने इस फिल्म में बहुत कुछ जोड़ा। 12 साल बाद आपके साथ दोबारा स्क्रीन पर जुड़कर खुशी हुई।’

यह भी पढ़ें:

इस डायरेक्टर के साथ मूवी बनाएंगे संजय दत्त, Hrithik Roshan को दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्में



अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal ) ने पिछले कुछ वर्षों में कुछ आइकोनिक फिल्मों में एक साथ काम किया है। ‘हेरा फेरी’ और ‘हेरा फेरी 2’ भारतीय सिनेमा की कॉमेडी के कुछ क्लासिक फिल्में हैं। इसके अलावा यह जोड़ी ‘मोहरा’, ‘वेलकम’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों में एक साथ नज़र आई थी । वर्ष 2012 में प्रदर्शित ‘ओएमजी’ (ओह माय गॉड)के बाद लगभग 12 साल बाद सरफिरा में अक्षय और परेश एक साथ नज़र आएंगे।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें – Bollywood News In Hindi

सरफिरा की स्टारकास्ट

ये दोनों की 21वीं फिल्म है, और एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, सरफिरा फिल्म में अक्षय कुमार , परेश रावल , राधिका मदान और सीमा बिस्वास की अहम भूमिका है।