Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। जबकि उन्हें 100 करोड़ी फिल्में प्रोड्यूस करने वाला एक्टर कहा जाता है। पर उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं।
इस फ्लॉप फिल्मों से छुटकारा पाने के लिए अक्षय ने उस एक्टर के साथ जोड़ी बनी है जो उनके लिए बहुत ही लकी है। वो उनके साथ कई सुपरहिट मूवी दे चुके हैं। 12 साल बाद इस एक्टर के साथ अक्षय की जोड़ी बन रही है।
ये कोई और नहीं एक्टर परेश रावल हैं। वो उनके साथ जल्द ही फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) में दिखाई देंगे। मूवी का एनर्जेटिक ट्रेलर इस हफ्ते सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरफिरा के पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। जो यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें
अक्षय के सह-कलाकार परेश रावल ने उनकी प्रशंसा की और एक्स पर लिखा- ‘अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्म।’ वहीं अक्षय कुमार ने जवाब में कहा- ‘बहुत-बहुत धन्यवाद परेश भाई। आपकी मौजूदगी ने इस फिल्म में बहुत कुछ जोड़ा। 12 साल बाद आपके साथ दोबारा स्क्रीन पर जुड़कर खुशी हुई।’
यह भी पढ़ें:
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal ) ने पिछले कुछ वर्षों में कुछ आइकोनिक फिल्मों में एक साथ काम किया है। ‘हेरा फेरी’ और ‘हेरा फेरी 2’ भारतीय सिनेमा की कॉमेडी के कुछ क्लासिक फिल्में हैं। इसके अलावा यह जोड़ी ‘मोहरा’, ‘वेलकम’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों में एक साथ नज़र आई थी । वर्ष 2012 में प्रदर्शित ‘ओएमजी’ (ओह माय गॉड)के बाद लगभग 12 साल बाद सरफिरा में अक्षय और परेश एक साथ नज़र आएंगे।
ये दोनों की 21वीं फिल्म है, और एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, सरफिरा फिल्म में अक्षय कुमार , परेश रावल , राधिका मदान और सीमा बिस्वास की अहम भूमिका है।
Updated on:
22 Jun 2024 02:41 pm
Published on:
22 Jun 2024 02:33 pm