
Sanjay Dutt Upcoming Movie: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की नई मूवी कन्फर्म हो गई है। उन्होंने ऋतिक रोशन के डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है। इस डायरेक्टर ने उन्हें एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी थी, फिल्म का नाम था 'काबिल'।
अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं। ये डायरेक्टर कोई और नहीं संजय गुप्ता हैं। फिल्मकार संजय गुप्ता एक बार फिर से संजय दत्त को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।संजय गुप्ता ने संजय दत्त को लेकर आतिश, जंग, खौफ, कांटे,प्लान, मुसाफिर, जिंदा, शूटआउट एट लोखंडवाला, दस कहानियां जैसी फिल्में बनाई है।
दोनों सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। संजय गुप्ता ने संजय दत्त के लिए एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है। संजय गुप्ता ने बताया कि वो स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं और आगे की तैयारी में जुटे हैं।
संजय गुप्ता ने कहा- ‘मैं, संजय दत्त अभी साथ में एक फिल्म के लिए प्लान कर रहे हैं। हमने स्क्रिप्ट पर काम किया है और अब हम लॉजिस्टिक्स पर काम कर रहे हैं। हम एक-दूसरे का हाथ थामे हुए साथ-साथ बड़े हुए हैं। मैं संजय दत्त को अच्छी तरह जानता हूं। इस बीच, मैं अपना रास्ता भटक गया। मैंने खुद को फिर से उनके साथ काम करने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया। मैं बहुत जल्द अपने घर वापस आ रहा हूं।’
Updated on:
21 Jun 2024 04:05 pm
Published on:
21 Jun 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
