19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व के टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हुए अक्षय, शाहरुख का नाम लिस्ट में नहीं

शाहरुख खान इस बार टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 23, 2018

Akshay Kumar

Akshay Kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और दबंग स्टार सलमान खान मैगजीन फोर्ब्स के वर्ल्ड हाईएस्ट पेड टॉप 10 एक्टर्स में शामिल हो गए हैं। मैग्जीन फोर्ब्स ने वर्ल्ड हाइऐस्ट पेड एक्टर्स 2018 की सूची जारी की है। शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए अक्षय कुमार और सलमान खान का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 अभिनेताओं की सूची में शुमार हो गया है।

अक्षय ने सलमान को भी पीछे छोड़ा:
फोर्ब्स की वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय 283.5 करोड़ रुपए (4.05 करोड़ डॉलर) सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर हैं जबकि सलमान ने 269.5 करोड़ रुपए (3.85 करोड़ डॉलर) कमाए और 9वें नंबर पर जगह बनाई। वर्ष 2017 के आंकड़ों के अनुसार सलमान खान की सालाना कमाई करीब 37 मिलियन डॉलर थी तो वहीं अक्षय कुमार की सालाना कमाई 35.5 मिलियन डॉलर।

यह भी पढ़ें: इस हॉट बालीवुड अभिनेत्री के आए ऐसे दिन, सड़क पर सब्जी बेचने को हुई मजबूर..

यह भी पढ़ें: सिंगिंग के बाद अब एक्टिंग में किस्मत आजमाने जा रही हैं यूलिया वंतूर, इस फिल्म में बनेंगी कृष्ण भक्त

यह भी पढ़ें: सलमान ने 4 दिन बाद किया पूर्व पीएम अटल बिहारी के निधन पर ट्वीट, लोेगों ने कहा-टाइगर सो रहा था

टॉप 10 से बाहर हुए शाहरुख:
वर्ष 2017 में फोर्ब्स की लिस्ट में शाहरुख खान 243 करोड़ रुपए कमाई के साथ आठवें नंबर पर थे, लेकिन इस बार टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए। सूची के अनुसार जॉर्ज क्लूनी-1,673 करोड़ के साथ नंबर वन पर हैं। वहीं ड्वेन जॉनसन 868 करोड़ के साथ दूसरे, रॉबर्ट डाउने जूनियर 567 करोड़ के साथ तीसरे, क्रिस हेमस्वोर्थ के साथ्र 451.5 करोड़ और जैकी चेन 318.5 करोड़ के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

इसी तरह विल स्मिथ 294 करोड़ के साथ छठे, अक्षय कुमार 283.5 करोड़ के साथ सातवें, एडम सेंडलर 276.5 करोड़ के साथ आठवें, सलमान खान 269.5 करोड़ के साथ नवें और क्रिस ईवांस 238 करोड़ रुपये के साथ दसवें नंबर पर हैं।