
अक्षय कुमार का बड़ा धमाका! तेलुगू फिल्म 'भागामथी' का बनने जा रहा हिंदी रीमेक, ये मशहूर स्टार्स निभाएंगे लीड किरदार
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने हाल में अपनी अगली फिल्म 'बेल बॅाटम' ( bell bottom ) का ऐलान किया है। इस फिल्म को अक्षय और निखिल आडवाणी खुद प्रोड्यूस करेंगे। इसी बीच स्टार को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। अक्षय जल्द ही तेलुगू फिल्म 'भागामथी' (Bhaagamathie ) का हिंदी रीमेक बनाने वाले हैं। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी ( Anushka Shetty ) ने लीड किरदार अदा किया था।
जी अशोक करेंगे निर्देशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय, मशहूर फिल्ममेकर विक्रम मल्होत्रा के साथ मिलकर यह फिल्म बनाएंगे। खास बात यह है कि मूवी में एक्टर आर माधवन ( r madhwan ) और भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) लीड रोल अदा करेंगे। 'भागामथी' का निर्देशन कर चुके निर्देशक जी अशोक ही इसके हिंदी रीमेक का डायरेक्शन करेंगे।
अक्षय करेंगे केमियो रोल
इस फिल्म में अक्षय केमियो रोल भी अदा करेंगे। वह 6 से 8 दिन इसकी शूटिंग करेंगे। गौरतलब है कि यह एक हॅारर फिल्म है जिसकी कहानी एक आइएएस अफसर चंचला रेड्डी के ईर्द- गिर्द घूमती है। चंचला को एक भूतिया घर में कैद कर दिया जाता है। इसके बाद एक बुरी शक्ति उसके शरीर में वास कर लेती है। 'भागामथी' बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब दिसंबर में इस फिल्म के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू की जाएगी।
Published on:
14 Nov 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
