
इस बड़ी मिस्टेक के चलते ट्विटर पर छाया Akshay Kumar की फिल्म 'राम सेतु' का नया पोस्टर
इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने कई प्रोजेट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं, जिनकी जानकारी वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाते रहते हैं. वहीं हाल में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) का नया पोस्टर जारी हो चुका है, जिसको उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर साझा किया था, जिसके बाद अक्षय कुमार के इस पोस्टर का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है.
उनके इस पोस्टर पर यूजर्स जमकर एक्टर का मजाक उड़ा रहे हैं और साथ ही काफी अजब-गजब मीम्स भी साझा कर रहे हैं. दरअसल, यूजर्स ने अक्षय की इस आने वाली फिल्म के नए पोस्टर में एक ऐसी मिस्टेक को पकड़ा है, जिसको देखने के बाद यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. पोस्ट में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार हाथ में मशाल जलाए ऊपर की ओर कुछ देखते नजर आ रहे हैं, वहीं उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी हाथ में टॉर्च जलाए नजर आ रही हैं.
इसके अलावा पोस्टर में दोनों के साथ एक एक्टर और नजर आ रहे हैं. फिलहाल, तो यूजर्स उनका मजाक उड़ाते हुए 'पोस्टर का लॉजिक पूछ रहे हैं'. क्या आप उस गलती को पकड़ा. अगर आप इस पोस्टर को ध्यान से देखते हैं तो इसमें अक्षय कुमार ने मशाल जला रखी हैं, जबकि जैकलीन के पास जलती हुई टॉर्च नजर आ रही है. इसी को लेकर यूजर्स लॉजिक जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जब टॉर्च है हाथ में तो मशाल जलाने की क्या जरूरत है.
उनके इस पोस्टर को लेकर काफी सारी मीम्स भी साझा किए जा रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अक्षय को इस तरह ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले उन्हें पान मसाला के विज्ञापन की वजह से खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उनको अपने तमाम फैंस से माफी मांगनी पड़ती थी. वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय 'राम सेतु' के साथ-साथ वो 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं.
Updated on:
30 Apr 2022 01:27 pm
Published on:
30 Apr 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
