
Akshay And Laxmi
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पर्दे के हीरो तो हैं लेकिन वह असल जिंदगी में भी किसी हीरो से कम नहीं हैं। अक्सर किसी न किसी की मदद करने में उनका नाम आ ही जाता है। ऐसे में उन्होंने हाल ही में एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को पांच लाख की मदद की। एक बेटी और अपनी मां की जिम्मेदारी संभालने वाली लक्ष्मी काफी समय से घर और नौकरी की तलाश में थीं। जैसे ही उनकी मुसीबतों को बयां करती एक रिपोर्ट अखबार में छपी तो उनकी मदद की लाइन लग गई।
अक्षय ने की पांच लाख की मदद
लक्ष्मी की मुसीबतों की जानकारी मिलने पर कई कंपनियों ने उन्हें जॉब ऑफर की। लेकिन इन सबसे अलग रहे अक्षय कुमार जिन्होंने जल्द से जल्द लक्ष्मी की मुसीबतें हल करने के लिए उनके अकाउंट में पांच लाख रुपए जमा करा दिए। अक्षय से मिली इस मदद पर लक्ष्मी बहुत खुश हुईं। इस मदद से उन्हें ये महसूस हुआ कि वो और उनका परिवार अकेले नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मदद के लिए कई फोन कॉल्स आ चुके हैं और लोगों से भी उन्हें तकरीबन 50 हजार तक की मदद मिल चुकी है।
अक्षय ने कही ये बात
लक्ष्मी को दी गई मदद के बारे में अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने जो मदद की है वो बहुत छोटी है। उन्हें उस बारे में बात करने में भी हिचकिचाहट हो रही है। उनकी सोच केवल इतनी है कि लक्ष्मी अपने पूरे सम्मान के साथ नौकरी तलाशें और घर का किराया और बच्ची की देखभाल की चिंता से मुक्त रहें। वह चाहते हैं कि लोग समझें कि जब एक इंसान रोजीरोटी के लिए जद्दोजहद कर रहा होता है तो मेडल, अवॉर्ड और सर्टिफिकेट बिल नहीं भरते। जरूरी है कि हम प्रैक्टिकल तरीके से किसी की मदद करें।
Updated on:
23 Sept 2018 03:14 pm
Published on:
23 Sept 2018 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
